Hindi Barakhadi

Barakhadi In Hindi, Gujarati, Marathi & English Language

नमस्कार दोस्तों आपका Barakhadi वेबसाइट पर हार्दिक स्वागत है। दोस्तों, हम सब लोग जानते है की जब कोई भाषा बोली या लिखी जाती है तो उसका कोई इतिहास या कुछ आधार होता है, जिसके आधार पर वह भाषा बोली और लिखी जाती है और

किसी भी भाषा का आधार बारहखड़ी है जिसकी मदद से हम बोल, लिख और समझ सकते है दोस्तों व्यंजन तथा स्वर के सयोग से बनने वाले अक्षरों के क्रम को बारहखड़ी कहते है यानि कोई भी शब्द हम जब बोलते है तो वह व्यंजन तथा स्वर के सयोग से बनता है और बहुर सारे शब्द मिलकर एक सुदर वाक्य बनाते है अब आपको पता चल गया होगा की किसी भी भाषा का आधार बारहखड़ी है 

इसलिए आज हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से केवल 4 भाषा हिंदी, गुजराती, मराठी और इंग्लिश में बारहखड़ी का अध्ययन कराएँगे और धीरे धीरे हम और भी भाषाओ में भी आपको बारहखड़ी का अध्ययन कराएँगे।

दोस्तों यदि आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो कृपया हमसे जरुर संपर्क करें, हमें आपके बहुमूल्य विचार सुनना अच्छा लगेगा।

आशा करते हे की शैक्षिक क्षेत्र में हमारा यह छोटा सा प्रयास आपको अच्छा लगा होगा यदि आपको हमारा यह प्रयास पसंद आया है तो आप इस वेबसाइट को लोग तक जरुर शेयर करे जिससे इसकी जानकरी और भी लोगों को मिले वो भी जान सके बारहखड़ी के बारे में विस्तार से धन्यवाद!